गोंदिया दि.10 :– महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचारार्थ गोंदिया में राहुल गांधी की जाहिर सभा मंगलवार 12 नवम्बर को दोपहर 1.30 बजे सर्कस मैदान में आयोजित की गई है । सभा में प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले सहित महाविकास आघाड़ी के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे । अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर सभा को सफल बनाने का निवेदन गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप बन्सोड, भंडारा जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन पंचभाई, गोंदिया जिला शिवसेना (उ.बा.ठा.) के अध्यक्ष पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) काँग्रेस के अध्यक्ष सौरभ रोकडे, गोंदिया जिला महिला काँग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वंदनताई काळे, गोंदिया जिला युवक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबा बागडे, NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, गोंदिया तालुका काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश अंबुले, गोंदिया शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, गोंदिया तालुका महिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर, एवंम महाविकास आघाड़ी के सभी प्रमुख नेताओं ने किया है ।