काली-पीली टैक्सी की ट्रेलर को टक्कर, 2 घायल

0
44

सड़क अर्जुनी- तहसील अंतर्गत आनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 पर स्थित शशिकरण मंदिर के पास रविवार, 25 मई को करीब शाम 5 बजे काली-पीली टैक्सी ने ट्रेलर का टक्कर मार दी. जिसमें दो लोग घायल हो गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 पर स्थित शशिकरण मंदिर के पास कोहमारा से देवरी की ओर जा रही काली-पीली टैक्सी क्र. एमएच 36- एफ 8152 ने नागपुर से रायपुर की ओर जा रहे अज्ञात ट्रेलर को टक्कर मार दी. जिसमें राजू पेशने (43) व दिलीप बडोले (50) गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान अग्रवाल कंपनी के रितेश गडपायले ने काली-पीली टैक्सी में फसें चालक व यात्रियों को बाहर निकाल कर ग्रामीण अस्पताल सड़क अर्जुनी भिजवाया. जांच पुलिस निरीक्षक मंगेश काले के मार्गदर्शन में हवलदार वी.ए. कोटांगले, जी.वी. पवार कर रहे हैं.