
भोपाल। बालाघाट जिले की लाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हिना कावरे विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गई है। गौरतलब रहे कि 29 वर्ष बाद या परंपरा टूटी है कि सत्ताधारी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही है। कल ही कांग्रेस ने हिना कावरे का नामांकन दाखिल करवाया था । जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थी कि सत्तापक्ष के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही होंगे। जिस पर गुरुवार को मुहर लग गई और सर्वसम्मति से भारी शोरगुल के बीच हिना कावरे को सत्ता पक्ष की पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा उपाध्यक्ष चुन लिया। लालजी विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है की हिना कावरे वहां से विधायक है और मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष ली गई है इसके पहले लांजी के पूर्व विधायक एमपी श्रीवास्तव को भी मध्य प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था।