
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के स्थानीय कारागार से मंगलवार तड़के पांच खूंखार कैदी फरार हो गए। इनमें से तीन ममोका, एक आर्म्स एक्ट और एक चोरी के आरोप में बंद थे। सुरक्षा में तैनात कर्मियों की मदद से ही घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जतायी जा रही है। जेल अधीक्षक वैभव कांबले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अमरावती के जेल अधीक्षक एसवी खटावकर को जेल अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। धंतोली थाने में पाचों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दो से चार बजे के दौरान ये पांचों कैदी जेल की सुरक्षा को धता बताकर फरार हो गए। कैदियों ने बैरक की दीवार में लगी खिड़की की सरिया काट दी और चादर के सहारे करीब 25 फीट ऊंची सुरक्षा दीवार फांद गए। सुबह साढ़े सात बजे के करीब कर्मचारी ने हमेशा की तरह कैदियों की गिनती की। पांच कैदी कम मिले। जर्मन बेकरी बम कांड के आरोपी हिमायत बेग पिछले सप्ताह इसी जेल में लाया गया। कुख्यात डॉन डैडी उर्फ अरुण गवली, याकूब मेनन और कुछ संदिग्ध नक्सली भी इसी जेल में हैं।
जेल के बैरक संख्या-6 में बिसनसिंह (35), मोहम्मद शोएब उर्फ शिब्बू खान, सत्येंद्र उर्फ राहुल गुप्ता (24), प्रेम उर्फ नेपाली (21) और आकाश उर्फ गोलू (22) को न्यायालयीन कैदी के तौर पर रखा गया था। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दो से चार बजे के दौरान ये पांचों कैदी जेल की सुरक्षा को धता बताकर फरार हो गए। बैरक की दीवार में लगी खिड़की की सरिया काट दी और चादर के सहारे करीब 25 फुट ऊंची सुरक्षा दीवार फांद गए। सुबह साढ़े सात बजे के करीब कर्मचारी ने हमेशा की तरह कैदियों की गिनती की। पांच कैदी कम मिले। तत्काल इसकी सूचना जेल महानिरीक्षक शशिकांत शिंदे, जेलर वैभव आत्राम आदि को दी गई। मामले की गंभीरता के मद्देनजर अधिकारियों की मौजूदगी में फिर कैदियों की गिनती हुई। उस दौरान भी पांच कैदी कम मिले।