
आमगांव,10 जनवरीःस्थानिय सार्वजनिक बांधकाम(जि.प .) उपविभाग के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य मे बडे पैमाने मे भ्रष्टाचार किया जा रहा है! लेकिन शाखा अभियंता – विजय ढोमणे. के अनदेखी से भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारोके हौसले बुलंद हो गये है । बताया गया है की मुख्यमंत्री की विषेश निधी 2515 शीर्षक के तहत आमगांव विधानसभा क्षेत्र के सालेकसा . आमगांव . एवं देवरी तालुका मे रोड खडीकरण . सिमेट रोड .नाली बांधकाम के काम चल रहे है! इन कामो मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने की खबर है!
बताया गया है की आमगांव तालुका के गोरठा. ग्राम पंचायत मे 25 15 शीर्षक अंतर्गत करिबन तिन लाख रुपये की राशि से रोड रिपेयर का काम
स्वीकृत हुआ है! यह मार्ग ग्राम पंचायत भवन से ग्राम बिरसी के लिए जाता है । बता दे की यह मार्ग पर डांबरीकरण पुर्व से ही है! किन्तु कुछ स्थान पर रोड पर गड्डे गिरे हुए थे ।
गडडो को भरने डांबर एवं गिट्टी का प्रावधान इस्टिमेट मे करना चाहिए था ।लेकिन बगैर रोड को देखे शाखा अभियंता – विजय ढोमणे ने ठेकेदार से मिलीभगत कर खडीकरण का इस्टिमेट बनाया ।बताया गया है की उक्त काम गोरठा – ग्राम पंचायत के नाम पर है! सुत्रोंके अनुसार खडीकरण काम के ऐवज मे डांबरीकरण के रोड पर मुरूम डालकर लोलर से हल्की सी घोटाई कर दी गई । बताया जा रहा है कि जब वहा से वाहन जाने लगे तो डांबरीकरण के रोड पर डाला गया मुरूम तितर – बितर हो गया
।और किये गये भ्रष्टाचार की पोल खुल गई ।डांबरीकरण के रोड पर डाले गए मुरूम .की शिकायत सार्वजनिक बांधकाम जिला परिषद के उप विभागीय अधिकारी – खोंड साहाब .को मिलते ही गोरठा पहुंचे और चौकसी किया । तो शिकायत सही निकली ।सार्वजनिक बांधकाम के उपविभागीय अधिकारी – खोंड ने बताया कि शाखा अभियंता – विजय ढोमणे. को पत्र प्रेषित कर डांबरीकरण के रोड पर क्यों मुरूम डाला गया । इस संबंध मे जवाब मांगा गया है ।
जब तक इस्टिमेट के अनुसार काम नही किया जाता ।उक्त काम का भुगतान नही किया जायेगा ।शाखा अभियंता – विजय ढोमणे. ने बताया कि यह काम मेरे तरफ नही है । मैने काम करने की इजाजत नही दिया है ।ठेकेदार ने अपनी मर्जी से काम की शुरुआत की है । तथा भारी भ्रष्टाचार के चलते काम किया वही दुसरे शाखा अभियंता – ठवकर का कहना है कि मै गोंदिया तालुका मे काम कर रहा हु ।मुझे गोरठा के काम का कोई पता नही है!
सवाल यह उठता है कि दोनो इंजीनियर कह रहे है की हमे पता नही तो कैसे हो रहे है बगैर इंजीनियर से 2515 शीर्षक तथा जिला परिषद के विकास निधी के काम
विषेश उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के पहले पुर्व विधायकने अपने भाजपा के ठेकेदारोको बतौर कमिशन लेकर 25 15 शीर्षक के काम बाटे है । वह कामो का एग्रीमेंट संबंधित ग्राम पंचायत के नाम पर किया गया है । जिन कामोके एग्रीमेंट हो गए है । उन कामो को ठेकेदार अपने मन मर्जी मुताबिक कर बड़े पैमाने मे भ्रष्टाचार कर रहे है ।
क्षेत्रिय जनता ने विधायक -सहषराम कोरोटे. एवं सार्वजनिक बांधकाम जिला परिषद गोंदिया के कार्यकारी अभियंता से अविलंब कामो की जाँच कर दोषियो पर कारवाई की मांग की है ।