सीएम के लिए शिवराज सिंह का नाम तय, आज शाम 7 बजे ले सकते हैं शपथ

0
199

भोपाल(एजंसी)23 मार्चः- मध्यप्रदेश में आखिरकार सियासी राजनीति के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए शिवराज सिंह का नाम तय माना जा रहा है। ऐसे में शाम को 7 बजे वह शपथ ले सकते हैं। सीएम पद के लिये वहीं दूसरी तरफ अभी जो है विधायक दल की बैठक होनी है और जिसमें विधायक दल के नेता के तौर पर शिवराज सिंह चौहान को चुन लिया जाएगा। बीते दिनों मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद इस्तीफा दे दिया था 22 विधायकों ने जिसके बाद कमलनाथ सरकार पर संकट मंडरा गया था। इसके बाद जो है सभी विधायक बेंगलुरु में एक रिसोर्ट में आकर इसी दौरान कांग्रेस के लिए एक बड़ी संकट जो है मध्यप्रदेश में खड़ा हो गया। सरकार को बचाने के लिए लेकिन ऐसे में स्पीकर के बागी विधायकों के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई और बहुमत साबित करने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।