रायपुर(एजंसी)। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ में 49 लोगों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में कड़ी निगरानी के बीच प्रसार की जाँच करने के लिए पूरे राज्य में नज़र बनाए रखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक केवल एक COVID-19 मामला सामने आया है। 18 मार्च को एक 24 साल की महिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज(एम्स) रायपुर में अच्छी तरह से चल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने निगरानी को और कड़ा कर दिया गया है और वायरस के खिलाफ नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 183 नमूनों में से सोमवार को जांच में केवल एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।