गोंदिया। शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने भयावह कोरोना को रोकने हेतु नप गोंदिया नाकाम होने से मुख्याधिकारी को निलंबित करने की माँग के संदर्भ का ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री को भेजकर की थी। इस संदर्भ मे अखबार एंव पोर्टल के माध्यम से खबर प्रकाशित कर शासन प्रसाश का ध्यानाकर्षन किया गया था। आज इस खबर का संज्ञान लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक इंगले एंव मुख्याधिकारी चंदन पाटील ने जिला प्रशासन के फटकार के बाद शहर में जंतुनाशक दवाई के छिड़काव का कार्य प्रारंभ कर दिया है। शहर के बाजार क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के वाहन से दवा का छिड़काव करते कर्मी नजर आ रहे है।विशेष है कि शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने गोंदिया नगर परिषद द्वारा कोई भी नागरिक के स्वास्थ्य को लेकर कदम नही उठाये जाने पर गुस्सा प्रकट कर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुख्याधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की थी। इसके साथ ही जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण की सक्षम अधिकारी व अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी गोंदिया का ध्यानकेन्द्रित किया था। कि राज्य में घातक रूप से फैल रही कोरोना वायरस की संक्रमणता को रोकने हर स्तर पर उपाय योजना निकालकर शासन कार्य कर रहा है, पर नगर परिषद इसे नाकाम करने का कार्य कर रही है।आज उसी का परिणाम है कि सोती हुई नगर पालिका जाग गई और दवाओं का छिड़काव कर रही है।
शिवसेना जिलाप्रमुख ने ये भी विनंती की है कि, शहर में चारो तरफ जो कचरो का अंबार लगा हुवा है। उन कचरो को उठाने का कार्य किया जाए। साथ ही किसी विशेष वार्ड मे ना की शहर के हर मोहहलो में भी जंतु नाशक दवाओं का छिड़काव करे यह भी मांग की है।