सालेकसा,12 सितंबरः– तहसिलअंतर्गत आनेवाले मुंबई- कलकत्ता रेल्वेलाईन स्थित धानोली रेल्वेगेट केपास की चौकीसे क्राँसीग करते वक्त सात वर्षीय बालक की मौत होने की दुःखद घटना आज 12 सितंबर को श्याम 6 बजे करीब घटी। मृत बालक का नाम नक्ष संदिप टेंभरे बताया जा रहा है। जानकारी के नुसार नक्ष के साथ अन्य भी बालक थे जो हमेशा की तरह रेलवे क्रासींग कर गाव की और दौड लगाने जाते थे।