गोंदिया। जिले के नए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने अपना पदभार संभालते ही अवैध धंधों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया। इसी के तहत गोंदिया शहर के पैकनटोली परिसर में अवैध नकली शराब का निर्माण कर रहे हैं गोदाम में छापामार कार्रवाई कर नकली शराब सहित विभिन्न सामग्री जिसकी कुल कीमत 12 लाख 54 हजार की जप्त की। जिसमें 44 सीलबंद बॉक्स प्रत्येक में 148 नग, 180ml की बोतल गोवा व्हिस्की की नकली शराब, तथा शराब के निर्माण में आने वाले केमिकल की 35 केन, एक चौपहिया वाहन, एक दुपहिया वाहन, खाली बोतले, ढक्कन तथा विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब कि बोतले भारी मात्रा में जप्त की इस मामले में शहर पुलिस ने बाजपेई चौक निवासी श्याम उर्फ पीटी रमेश चाचीरे 34, श्रीनगर निवासी महेंद्र सिंह उर्फ मोनू उपेंद्र सिंह ठाकुर 29, प्रसन्ना उर्फ टंटू संजय कोथुलकर के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, पुलिस उपअधीक्षक गोंदिया जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सावंत, पुलिस उपनिरीक्षक काशीद, पुलिस हवलदार राजेंद्र मिश्रा, पुलिस नायक जागेश्वर उइके, ओमेश्वर मेश्राम, सुबोध बिसेन, महेश मेहर, तुलसीराम लूटे, योगेश बिसेन, छगन विट्ठले, विनोद सहारे, रॉबिंसन साठे, नितेश गवई ने की।
12 लाख 54 हजार की नकली शराब एवं सामाग्री जप्त
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस की कार्रवाई