Home गुन्हेवार्ता शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला ने ली पुलिस की शरण,...

शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला ने ली पुलिस की शरण, पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज

0

लांजी। पुलिस थाना लांजी अंतर्गत एक विवाहित द्वारा अपने पति व सास के खिलाफ दहेज की मांग करने के साथ ही शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, वहीं पिड़िता के साथ मारपीट भी की गई है। पिड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी पति व सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले के संबंध में प्राप्त पुलिसिया जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय विवाहिता महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि लगभग 11 वर्ष पूर्व सामाजिक रिती रिवाज से उसका विवाह संपन्न हुआ था और वर्तमान में उसके दो बच्चे भी है। पिड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अब तक सामाजिक दायरे के कारण चुपचाप प्रताड़ना सहती रही लेकिन 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 02 बजे तबियत ठीक नहीं होने के कारण लेटी हुई थी तो उसके पति आरोपी दिपक उमरे ने यह कहते हुए कि तू हमेशा सोती रहती है काम धंधा नहीं करती गाली-गलौच करते हुए लोहे के तवे से मारपीट की जिससे उसके गाल, कान और हाथ आदि में चोट आयी है, इसके बाद उसके पति व सास ने दोबारा कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी है। पिड़िता की शिकायत पर लांजी पुलिस ने आरोपियों दिपक पिता लालजी उमरे और भगवंता उमरे के खिलाफ अपराध क्रमांक 383/21 के तहत धारा 498ए, 504, 323, 506, 34 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Exit mobile version