तंबाखू/गांजा तस्करों पर कार्रवाई:75 किलो गांजा और सुगंधित तबांखू का जखीरा पुलीस हिरासत मे

0
21

गोंदिया,दि.31- गोंदिया पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन मे स्थानिय गुन्हे शाखा की टीम ने मिली गुप्त जानकारी के अनुसार जिले में नशे की वस्तुओंकी तस्करी को रोकने के साथही माफियांओका पकडने जुटी गयी है। इसी कडी मे स्थानिय गुन्हे शाखा के पुलिस टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 गांजा तस्करों एंव सुगंधित तंबाखू की ट्रांसपोर्टिंग करनेवाले को 30 जनवरी देर रात गिरफ्तार कर कब्जे से 75 किलो गांजा एंव 60 हजार का तंबाखू बरामद किया है। गोंदिया शहर मे बालाघाट एंव राजनांदगाव से सुगंधित तंबाखू एंव गुटखा लानेवाले कुछ खास ट्रांसपोर्ट हे जो गांधी प्रतिमा से लेकर मुर्री चौकी के बिच होने की चर्चा आम हो गयी है। गोंदिया से हर दो दिन मे गोंदिया कोहमारा,नवेगावबांध ,बारव्हा,लाखांदूर,वडसा की तरफ इन छोटी चारचक्का गाडीयो से गुटखा पहुंचाने की कोशीस की जाती है।

राज्य में सुगंधित तंबाकू,गुटखा और जर्दा पान मसाला पर बैन लगा दिया गया है। उसके बाद भी इन सभी उत्पादों की खरीद,बिक्री का अवैध कारोबार पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश एंव छत्तीसगढ़ से माल लाकर करने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले को प्राप्त होते ही जिले में चल रहे अवैध सुंगधित तंबाखू बिक्री के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये। उस कडी अंतर्गत आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आमगांव से लांजीरोड ( कामठा चौक ) के निकट पुलिस ने नाकाबंदी के वक्त सुगंधित तंबाखू से लदे पिकअप वाहन को रोख संदेह के आधार पर तलाशी ली तो वाहन में तीन सफेद प्लास्टिक की बोरियां मे 200 ग्राम वजन के 600 संगुधित तंबाकू पैकेपै केट (कुल वजन 120 किलो , कीमत 60 हजार) पाया गया।

गांजा प्रकरण मे रामनगर पुलिस टीम ने गड्ढाटोली इलाके में उड्डाण पुल के नीचे झोपड़पट्टी एरिया में स्थित एक मकान पर 30 जनवरी देर शाम कारवाई कर तस्कर को धर दबोचा तथा इसके कब्जे से तलाशी दौरान 75 किलो 483 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए जिसपर पुलिस ने इस गांजा तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों को शहर के कन्हारटोली और गांधी वार्ड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे के प्रति किलो की कीमत 15000 रूपए है इस तरह 11 लाख 32 हजार 245 रुपए का गांजा और इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा कीमत 3000 , इस तरह कुल 11, 35 ,245 रुपए का माल जब्त कर रामनगर थाने में फरियादी एलसीबीके पुलिस उपनिरिक्षक महेश विघ्ने के शिकायत पर आरोपी शुभम ( 20 निवासी पुनाटोली ) मनीष ( 25,निवासी गांधी वार्ड )आकाश उर्फ टेंपो उर्फ छोटू (निवासी कन्हरटोली ) के विरुद्ध धारा 8 (क ) 20 , 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

वही संगुधित तंबाखू मामले मे बोलेरो चार चक्का पिकअप वाहन क्र.MH- 33 / G-1823 (कीमत 4 लाख) तथा 60 हजार का तंबाकू इस  तरह 4 लाख 60 हजार रूपये का माल हस्तगत करते हुए आमगाव थाने में जमा किया गया तथा जानकारी अन्न व औषध प्रशासन ( भंडारा ) को दी गई। इस प्रकरण में आरोपी अभिषेक (40 रा. जमीदार वाड़ी, आमगांव) के खिलाफ  अन्न व औषध प्रशासन विभाग के फरियादी महेश चाहांदे की रिपोर्ट पर आमगांव थाने में अप क्र. 30/2023 कलम 188,272, 273, 328 भा दवि सहकलम 3(1) (zz ) (iv) सहवाचन कलम 26 (2) (i), कलम 26 ( 2 ) (iv), कलम 27 (2) (e) कलम 59 अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा के तहत मामला दर्ज करते आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उक्त दोनो कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के नेतृत्व में पोउपनि. महेश विघ्ने, पो.ह. विठ्ठल ठाकरे, चेतन पटले, हंसराज भंडारकर द्वारा की गई।