
गोंदिया=२३ नवंबर से कक्षा ९वीं से कक्षा १२वीं तक स्कूल शुरु करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी जिला प्रशासन को दिए हैं। लेकिन इसके पूर्व सभी शिक्षकों को कोविड १९ की टेस्ट करना अनिवार्य बताया गया है। इसके लिए जिला परिषद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को पत्र देकर निर्देश दिए हैं कि २३ नवंबर के पूर्व सभी संबंधित शिक्षकों को कोविड १९ की टेस्ट कराना आवश्यक होगा। बताया गया है कि कक्षा ९वीं से कक्षा १२वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ानेवाले शिक्षकों की संख्या ३ हजार २०० है। लेकिन इनमें से कम से कम २ हजार ८०० शिक्षकों की टेस्ट अनिवार्य है। २१ नवंबर तक लगभग २ हजार शिक्षकों के सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य शिक्षा विभाग ने सभी जिला परिषद शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि २३ नवंबर से कक्षा ९वीं से कक्षा १२वीं तक की स्कूलें शुरु की जाए। इसके लिए शासन के दिए गए दिशानिर्देश तथा शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। मुख्य शर्त यह रखी गई है कि संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को कोविड १९ की टेस्ट करना जरुरी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग जिला परिषद गोंदिया की ओर से जानकारी दी गई कि जिले में कुल निजी एवं जिप की ३८९ माध्यमिक स्कूल संचालित है। इन स्कूलों में ८२ हजार ६०० विद्यार्थियों का पंजीयन है। इन विद्यार्थियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाने के लिए ३ हजार २०० शिक्षक एवं कर्मचारी नियुक्त है। शासन के निर्देश के तहत सभी शिक्षकों की २३ नवंबर के पूर्व कोरोना टेस्ट कराने के लिए सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों को पत्र देकर सूचना दी गई है। सूचना के तहत गोंदिया शहर में ८ सेंटरों पर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इन सभी सेंटरों पर जाकर शिक्षक अपनी कोविड १९ के जांच हेतु सैंपल दे रहे हैं। बताया गया है कि अब तक २ हजार शिक्षकों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दे दिए हैं। जिनकी रिपोर्ट २२ नवंबर के दोपहर तक उपलब्ध की जाएगी।