
तुमसर। तुमसर तहसील के ग्राम सुकड़ी निवासी कोमल मुन्ना बेंद्रे (२७ ) की प्रसूति के दौरान तुमसर उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई ।जिसके चलते महिला की स्थिति चिंताजनक होने पर उपचार के लिए नागपुर के निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की यह दूसरी प्रसूति थी, जिसके लिए उसकी 31 अगस्त को शल्यक्रिया कर प्रसूति कराई गई, जिसमें उसने एक बालिका को जन्म दिया। किंतु प्रसूति के पश्चात उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसकी जानकारी चिकित्सक को दी गई लेकिन उसका उपचार ना कर उसे घर भेज दिया, जहां पहुंचने पर उसकी स्थिति और खराब हो गई उसे फिर उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे नागपुर रेफर किया गया ।किन्तु उपचार के दौरान महिला कि मौत हो गयी ।चिकित्सक कि लापरवाही से महिला की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों द्वारा दोषी पर कार्यवाही की मांग को लेकर तुमसर पुलिस थाने पहुंचे ।जिस पर पुलिस निरीक्षक ने लिखित में शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।