गोंदिया । गोंदिया वह भंडारा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है ।इस दौरान शासकीय चिकित्सालय में व्यवस्था सुचारु रुप से चलें मरीजों को दवाई ऑक्सीजन उपलब्ध हो। इस संदर्भ में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने गृह मंत्री अनिल देशमुख, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, वैद्यकीय शिक्षण मंत्री अमीत देशमुख से उचित निर्देश देने की मांग करेंगे सांसद प्रफुल्ल पटेल की पहल पर दोनों जिलों के कोरोना संक्रमण पर उचित प्रबंधन पर 24 सितंबर के मंत्रियों के दौरे में प्रमुखता से चर्चा होंगी। साथ ही मेडिकल कॉलेज की इमारत का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख से की जाएंगी साथ ही कोरोना जांच की RTPCR की नई मशीन, प्लाज्मा लैब, प्रसूति के नए वार्ड शुरू करने जिसके लिए प्रशासकीय स्तर पर निर्णय लेकर राशि उपलब्ध कराने की मांग, ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर फौजदारी का मामला दर्ज हो इसके लिए गृहमंत्री से मांग कर आदेश देने का अनुरोध किया जाएगा। भंडारा जिले में भी कोरोना के मरीजो की स्थिति शासकीय सुविधाओं के अभाव में गंभीर है। जिसके लिए भंडारा में भी जांच की RTPCR नई मशीन तथा तुमसर पवनी में कोविड-19 सेंटर शुरू किए जाने की मांग, तथा जिले के शासकीय चिकित्सालय में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो । विभिन्न मांगे मंत्री महोदय से की जाएंगी।
शासकीय चिकित्सालयो में मरीजों को दवाई व ऑक्सीजन हो उपलब्ध -राजेंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री, वैद्यकीय शिक्षा मंत्री, गृहमंत्री से जिले के दौरे पर की जाएंगी मांग