राजनांदगांव। नक्सलियों ने काफी दिनों की खामोशी के बाद अचानक मोहला विकासखंड के धुर नक्सल इलाके के पारडी और परवीडीह गांव के बीच बन रहे सेतु निगम के पुल पर आज सुबह धावा बोलते हुए जगदलपुर की रोहित चावला कंट्रक्शन कंपनी की एक पोकलेन, 2 पिक्चर मशीन, एक हाइड्रा सहित पांच मशीन व गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। घटना की पुष्टि मोहला टीआई वीरेंद्र सिंह ने की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी इलाके में लंबे समय की खामोशी के बाद नक्सलियों ने यह वारदात की है।