हर जरूरतमंद को तत्काल दे लाभ – बीडीओ इनामदार

0
118
गोंदिया–पिछले कुछ दिनों पहले अत्याधिक वर्षा के वजह से अनेक लोगो के घर में पानी भरने से वे घर से बेघर हो चुके थे । ऐसे स्थिती में उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं होने के अनेक समस्या बीडीओ इनामदार इनके पास पहुंची । उन्होंने तत्काल नुकसान हुए घरों के पंचनामे के लिए तहसीलदार गोंदिया को अपनी पूरी टीम की ओर से किया जाए जिससे उन्हें तत्काल घरकुल योजना का लाभ देने के बारे में अवगत कराया । और हर जरुरतमंद को पक्का मकान देने का आश्वासन दिया । उसी को संज्ञान में लेकर बीडीओ इनामदार ने कनिष्ठ अभियंता की मीटिंग बुलाकर सभी को हर जरुरतमंद को पक्का मकान देने के लिए प्रयासरत रहने के निर्देश दिए । और जिनके घरों के काम पूर्ण हो चुके है ऐसे लाभार्थियों को तत्काल उनके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त के पैसे देने के साथ ही अपूर्ण बांधकाम हुआ है और अगले किश्त के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए । शासन की योजना को हर जरुरतमंद तक दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहुगा ऐसा बीडीओ इनामदार ने कहा ।