गोंदिया –देश में आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टा बाजार भी सक्रिय हो गया हैं। और पोलीस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से भी इनकी सक्रियता कम नहीं हो रही है। और आईपीएल यह क्रिकेट का एक सट्टा बाजार भी माना जाता है । इन दिनों आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है संपूर्ण देश में एक ओर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का प्रकोप चल रहा है जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है । लोगो को अपना जीवन व्यापन करने के लिए परेशानियां बढ़ रही है और ऐसे परिस्थिती में गोंदिया जिले में सट्टा बाजरियो द्वारा आईपीएल का सट्टा बड़े पैमाने पर चल रहा है । जिसपर जमकर पैसे सट्टा बाजारी कमा रहे है । एक ओर लोगो के पास पैसे नहीं है और सट्टा बाजारी के द्वारा यह एक गलत कदम उठाया जा रहा है । और इसपर किसी भी प्रकार की प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है । जिससे अन्य नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आखिर किस बात पर ऐसे सट्टा बाजारियो पर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा जबकि समाज में एक प्रकार से यह गलत कदम है जिससे काफी नुकसान है । पुलिस प्रशासन के चुप्पी रखने से दिनोदिन लगातार सट्टा बजारियो का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है । इसके लिए युवा नेता रूपेश कुथे ने आईपीएल में सट्टा बाजारियो का कारोबार करने वाले पर कड़क कार्यवाही करने की मांग की है ।