विस्तार तथा जनसेवा को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किया मार्गदर्शन

0
174

गोंदिया —गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रवादी भवन में बैठक आयोजित की गई। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने तालुका में पार्टी संगठन को मजबूत करने, हर गाँव में बूथ समितियों का गठन करने और आगामी जिला परिषद ,पंचायत समिति और ग्राम पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
इस बैठक में सांसद  प्रफुल्ल पटेल जी के नेतृत्व में एव पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में अनेक ग्रामो के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया। प्रमुखता से नवरगांव कला ग्राम के नरेंद्र दयाराम गजबे, चिंतामन सम्पत  हरिनखेड़े, भोजराज डोमाजी बावनकर ,आसोली ग्राम से आशीष नानाजी ठाकुर, दिनेश दसाराम बावने, लोधीटोला ग्राम से लखन गराडे, गोविंदजी गराडे, योगराज गराडे, प्रेमलालजी गराडे, घिवारी ग्राम से देवेंद्र भगतराज गेडाम, राजेंद्रजी गेडाम , सिवनी ग्राम से पंकज तुरकर, कुंवरलाल ठाकरे, निलज ग्राम से मुकेश बिसेन, नवेगांव (पाढराबोडी) ग्राम से रंजीत शेंडे, बघोली ग्राम से राजेंद्र चौरे, नवटोला ग्राम से योगेश बघेले सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री देवेंद्रनाथ चौबे, तालुका अध्यक्ष कुंदन कटारे,विद्यार्थी अध्यक्ष केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, राजू एन जैन, सुनील पटले, चन्दन गजभिये, कल्लू मस्करे आदि उपस्थित थे।