
लांजी(श्रेयष तिडके)। नगर में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए जब प्रदेश में उर्जा महिला डेस्क थाने के तौर पर लांजी को ए केटेगरी में रखा गया ताकि त्वरित रूप से महिला अधिकारी द्वारा महिला अपराधों का निराकरण हो सके। 31 मार्च को लांजी पुलिस थाना परिसर में उर्जा महिला डेस्क पुलिस स्टाॅफ की उपस्थिति में महिला थाना का डिजीटल उदघाटन किया गया। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा लगभग 700 महिला पुलिस थाना जिन्हे उर्जा महिला डेस्क के रूप में संचालित किया जाना है का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्माे, लांजी थाना प्रभारी अरूण मर्सकोले सहित अन्य पुलिस कर्मी व उर्जा महिला डेस्क के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
डेस्क को केंद्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का भी सहयोग मिलेगा। महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिए हैं, इन्हीं निर्देशों के तहत यह डेस्क शुरू की जा रही है। शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि मप्र उच्च न्यायायलय के प्रशासनिक न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव रहेंगे। कार्यक्रम में गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग आदि विभागों के प्रमुख सचिव व अपर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी आनलाइन शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक न्यायाधीश महोदय जबलपुर के द्वारा किया गया, इन थानों का वर्गीकरण ए,बी,सी तीन वर्गाे में किया गया है। ए वर्ग में ऐसे थाने सम्मिलित किए गए जिनमें 75 से अधिक महिला संबंधित अपराध होते है, बी वर्ग में 40 से 75 के बीच तथा सी वर्ग में 40 से नीचे अपराध हो उन्हे रखा गया है। लांजी थाना इसमें ए वर्ग में चयनित हुआ है और इस प्रकार जिले के अन्य 10 थाने में सम्मिलित किए गए है। लांजी ए केटेगरी का थाना है इसलिए महिला उपनिरीक्षक और 4 प्रधान आरक्षक व 03 आरक्षक पदस्थ रहेंगे। उर्जा डेस्क में संबंधित अपराध का निराकरण त्वरित रूप से महिला अधिकारी द्वारा किया जाएगा।