समस्त गांव के गोठान देव स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

0
44

लांजी(श्रेयष तिडके)। आदिवासी गोवारी समाज संगठन लांजी ने 31 मार्च को अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को लांजी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के खिलवा मुठवा गौठान देव को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उक्ताशय की मांग को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सभी ग्रामों में जो प्राकृतिक आदिवासी देवस्थल गौठान खिलवा मुठवा देव के लिए शासकीय भूमि आरक्षित है जिसका उपयोग गांव की सभी गायों को ठहराने व चराने के लिए किया जाता है साथ ही उक्त स्थल पर आदिकाल से आदिवासी गोवारी समाज व अन्य समाज द्वारा ढार, ढाल व गांव के पशुधन की पूजा की जाती है किंतु आज यह स्थिति है कि अनेक गांवों में गोठान मैदान इस भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर लिया है जिससे गायों के ठहरने व चराने में परेशानियां उत्पन्न हो रही है, इसलिए उक्त समस्या पर प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाए जाए। ओंकार मंडलवार अध्यक्ष, हेतराम चैधरी उपाध्यक्ष, सदस्यगण संजय सरवरे, एम.एन. ठाकरे, मोहित सरवरे, श्रीराम मंडलवार, संजीव वाघाड़े, नंदराम कारसर्पे आदि ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान प्रमुखता से उपस्थित रहे।