
अनलाॅक को लेकर की गई चर्चा
लांजी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक उपरांत ब्लाॅक स्तरीय बैठकोें का आयोजन किया गया, इसी तारतम्य में रविवार 30 मई को जनपद पंचायत लांजी के बीआरजीएफ भवन में ब्लाॅक स्तरीय आपदा प्रबंधन समिती की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अनलाॅक किस प्रकार किया जाए तथा अनलाॅक को कैसे चरणबद्ध प्रक्रियाओं के तहत लागू करे इस पर चर्चा हुई, इस बैठक मेें एसडीएम रविंद्र परमार, एसडीओपी दुर्गेश आर्माे, तहसीलदार आर.पी. मार्काे, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमृतलाल मेश्राम, जनपद सीईओ रंजित ताराम, पदमावती परते परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, डाॅ. प्रदीप गेडाम, सांसद प्रतिनिधी व पूर्व सरपंच सोहनलाल उपराड़े, विधायक प्रतिनिधी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवसरे, पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक चैरसिया, हीराचंद आसटकर, व्यापारी संघ लांजी के अध्यक्ष गौरीशंकर सातपुते, पूर्व पार्षद गौरव बैस, शालू खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उक्त बैठक के दौरान अनलाॅक को लेकर की गई चर्चा में सभी राजनैतिक, सामाजिक, खेल, मनोरंजन, मेले, हाट बाजार प्रतिबिंधित रखने, शादी समारोह में 20 लोगो की मौजूदगी, 06 से अधिक लोगो के एकत्रित होने पर रोक, व्यापारियों को शत प्रतिशत कोविड टीका लगाने व शाम 7 बजे तक दुकाने अवश्य बंद होने, दूसरे प्रदेशो से आने वालों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने तक क्वारंटाईन रखने, नगर परिषद अंतर्गत गुजरी, चिल्लर व थोक दुकाने 03 अलग-अलग स्थानों पर लगाने, अस्थाई खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध करवाकर राशन देने तथा ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने आदि का निर्णय लिया गया।
इनका कहना है
– मेरे द्वारा बैठक में ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की बात रखी गई, साथ ही यह भी कहा गया कि गांवों में लोग कोरोना से बचाव हेतु सर्वप्रथम प्राथमिक तरीको को जैसे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का इस्तेमाल किया जाए। वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को इन बचाव के तरीको का उपयोग किया जाना चाहिए ताकि हम कोरोना की चैन को तोड़ सके, लांजी क्षेत्र में जिसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है में सभी के सहयोग से कोरोना पर काबू पाया जा सका है, यह सहयोग बना रहे ताकि महामारी से मिलकर निपटा जा सके।
(अमृतलाल मेश्राम, जनपद अध्यक्ष लांजी)
– अनलाॅक बहुत आवश्यक हो गया था, व्यापारी व गरीब वर्ग के सामने आर्थिक समस्याएं आ रही थी जिसके चलते अनलाॅक के माध्यम से ही लोगों की इस समस्या को सुलझाया जा सकता था। 15 दिनों के ट्राॅयल के तौर पर अनलाॅक किया जा रहा है, जिसमें मेरे द्वारा यह सुझाव दिया गया कि वैक्सीनेशन अधिक से अधिक हो साथ ही जिले में अनलाॅक किया जाए तथा इस बात पर जोर दिया जाए कि जिले की अंतर्राज्यीय सीमाएं परिवहन आदि के लिए बंद रखी जाए क्योकि अधिकतर दूसरे प्रदेशो से आने वाले लोगो के द्वारा ही संक्रमण फैलने की संभावना रहती है।
(अजय अवसरे, विधायक प्रतिनिधि लांजी)
– पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार चेक पोस्टो पर जांच की जाती रहेगी, अंतर्राज्यीय सीमाएं सील रहेगी तथा बाहर से आने वाले लोगों को बिना जांच के आने नहीं दिया जाएगा, इसके अलावा ऐसे लोगो की तत्काल जांच भी की जाएगी। पहले सब्जी मार्केट और अन्य व्यापारियों के लिए 1 दिन के अंतराल में दुकान खोलने पर विचार था लेकिन यह संभव नहीं है इसलिए अब प्रतिदिन सुबह 09 से शाम 7 बजे के दौरान हमारा अमला इस बात पर विशेष ध्यान देखा कि दुकानदार बिना मास्क के ना हो तथा समय का पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
(दुर्गेश आर्माे, एसडीओपी लांजी)