बोदा खोजने गए युवक की सोननदी के पट पर मिली लाश

0
67

लांजी। ग्राम देवरबेली अंतर्गत अपने मवेशी को खोजने गए 27 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 जून मंगलवार को दोपहर लगभग 03 बजे अपने घर का बोदा तलाश करने गए युवक सिनोद पिता रूपलाल यादव के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास तथा संबंधितों के घर पर खोजबीन की तथा सोशल मिडिया में गुमशुदगी के संदेश भी प्रचारित किए थे लेकिन दूसरे दिन बुधवार 09 जून को दोपहर लगभग 12 बजे युवक की लाश सोननदी के पानी पट पर मिलने से परिजनों की अश्रुधार बह निकली।

इस संबंध में प्राप्त पुलिसिया जानकारी के अनुसार मृतक सिनोद यादव निवासी ग्राम देवरबेली अपने घर से बोदा ढूंढने के लिए निकला था और उसके वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई उस दिन किसी प्रकार से कोई पता नहीं लगने के बाद बुधवार को सिनोद की लाश सोननदी के पट पर मिली, जिसके बाद पुलिस को उक्ताशय की जानकारी देकर सूचित किया गया तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही तथा पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 24/21 के तहत धारा 174 जाफौ का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।