मारवाड़ी युवक मंडल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
18

गोंदिया –श्री मारवाड़ी युवक मंडल द्वारा “आरोग्य २०२२ – भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर” का आयोजन १३ मार्च २०२२,श्री राजस्थान कन्या विद्यालय में किया गया.विधायक विनोद अग्रवाल, संस्थाअध्यक्ष महेश गोयल,श्री राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्ष रश्मि खंडेलवाल, वरिष्ठ सर्जन डॉ. निर्मला जयपुरिया, उद्योगपति पवन अग्रवाल, हुकुमचंद अग्रवाल,चेतन बजाज, अशोक अग्रवाल (पी.ए) एवं प्रकाश कोठारी आदि गणमान्यों की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुआ उद्घाटन कार्यक्रम ।

गोंदिया जिले में मारवाड़ी समाज के ७ समाजों के प्रमुख संगठन श्री मारवाड़ी युवक मंडल द्वारा समाज बंधुओं के लिए परियोजना निर्देशक डॉ. अक्षत अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर तथा परियोजना निर्देशक आदेश शर्मा एवं आलोक अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक १३ मार्च २०२२, रविवार को सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक श्री राजस्थान कन्या विद्यालय, गोंदिया मेंआयोजित किया गया ।

*निशुल्क दवाई वितरण..*
श्री स्वप्न खंडेलवाल, गोल्डलाइन फार्मासीटूकल लिमिटेड, इंदौर के सौजन्य से निशुल्क दवाई वितरण का भी कार्य समाजबंधुओं के लिए किया गया । साथ ही कोशिश चैरिटेबल पैथोलॉजी लेबोरटरी के सहयोग से सभी पैथोलॉजी टेस्ट विशेष छुट के साथ की गई ।

*इन डॉक्टर्स ने दी अपनी सेवाएं..*
आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्षत अग्रवाल, हड्डीरोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक भालोटिया, न्यूरो फिजीशियन डॉ. कुशल अग्रवाल, कैन्सर विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा दुबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जुही भालोटिया, जनरल सर्जन डॉ. सचिन केलनका, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण वर्मा, मुत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. पराग जयपुरिया, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सृष्टि केलनका, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव अग्रवाल, नेत्ररोग शल्य चिकित्सक एवं कार्निया विशेषज्ञ डॉ. निधी जयपुरिया, दंत एवं मुखरोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल अग्रवाल, आयुर्वेदाचार्य डॉ. पृथा चंद्रवंशी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आदर्श अग्रवाल एवं होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी ।

संस्था सचिव रितेश अग्रवाल ने बताया कि इस स्वास्थ जॉच शिविर का ३०० से अधिक समाजबंधुओ ने लाभ लिया । ५१ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा १०० से अधिक समाजबंधुओं ने पैथोलॉजी मे विभिन्न किस्म की जॉच करवाई । स्वास्थ जाँच शिविर के पश्चात दिन भर सेवा देने वाले सभी डॉक्टर्स का श्री मारवाड़ी युवक मंडल एवं श्री राजस्थानी महिला मंडल के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सत्कार एवं सम्मान भी किया गया ।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रवि मूंदड़ा ने किया । कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी परियोजना निर्देशक, श्री मारवाड़ी युवक मंडल एवं श्री राजस्थानी महिला मंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं श्री राजस्थान कन्या विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्टॉफ ने अथक प्रयास किये ।