सुकन्या विद्यालय में छात्राओं को सायकल वितरण

0
13

काटीनगर- स्थानीय सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय काटी में मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओ को सायकल वितरण समारोह आयोजित किया गया।
छात्राओं को शिक्षण में बाधा न आए तथा वे दूसरे गांव जाकर भी शिक्षा प्राप्त कर सके इस उद्देश्य से महाराष्ट्र शासन के शिक्षण विभाग द्वारा मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को सायकल प्रदान की जाती है इसी क्रम में स्थानीय सुकन्या विद्यालय में 23 सायकल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जि. प. सदस्या आनंदाताई वाढ़ीवा ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में पं.समिती सदस्यता जिनेश्वरी राहांगडले, काटी ग्राम के उपसरपंच अनिलजी मत्ते व शिक्षक-पालक संघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र रहांगडाले उपस्थित थे। इस अवसर पर कक्षा 12 वी विज्ञान,कला व वाणिज्य शाखा के व कक्षा 10 वी में में प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया व 18 जून को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रमुख अतिथि अनिलजी मत्ते ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की विद्यालय की प्रगति का उल्लेख करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डी. एस. बहेकार सर द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्‌यालय के शिक्षक ए. एम. सेलुकर, बी. सी. बोपचे, एम. पी रहांगडाले, एस. डब्लू. राउत, एस.एच.मेश्राम, जी. बी. पड़ोले, एस. डी. बारेवार, आर. जी. बहरे ,ए. आर. खडसन, एन. पी. कटरे, एस. जी. मानकर, दिघोरे मैडम, राणे मैडम, लाकडे मैडम पालकगण व विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एम. एन. असाटी ने व आभार प्रदर्शन भाजीपाले मॅडम द्वारा किया गया।