
गोंदिया- जन्माष्टमी के अवसर पर वृक्षधरा फाउंडेशन तथा ग्रामपंचायत नागरा की ओर से नागराधाम में पौधारोपण किया गया। वृक्षधरा फाउंडेशन सन २०१७ से पर्यावरण संरक्षण के अभियान में लगातार लगा हुवा है एवम गत एक वर्ष से ग्रीन नागराधाम प्रोजेक्ट पर काम चालू है। इसी श्रृंखला में इस द्वितीय वर्ष में भी ११०० पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमे बादाम, चंपा, जारुल, गुलमोहर तथा अन्य औषधीय पौधों का पौधारोपण चालू है। इसमें जिल्हापरिषद के CEO अनिल पाटिल, जिल्हापरिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, जिल्हापरिषद महिला एवम बालकल्याण सभापति , पंचायत समिति सभापति मुनेश रहांगडाले, पंचायत समिति सदस्या नंदीनीबाई लिल्हारे तथा ग्रामपंचायत नागरा के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसेवक, सदस्यगण एवम वृक्षधरा फाउंडेशन के समस्त मार्गदर्शक एवम स्वयंसेवक उपस्थित थे। सभी गणमान्य अतिथियों ने लोगो से वृक्षधरा फाउंडेशन के इस पर्यावरण संरक्षण के अभियान से जुड़ने का आवाहन किया।