व्यवसायिक मनिष सूूचक ने की रेलगाडी के सामने आकर आत्महत्या

0
46

गोंदिया,दि.31ः- स्थानीय गुजराती समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी एंव जलाराम किराणा स्टोर्स रेलटोली के संचालक मनिष सुचक(उम्र 50)ने आज 31 अगस्त को मालगाड़ी के सामने आकर की खुदकुशी करने की घटना सुबह 8.30 बजे सामने आयी.सूर्याटोला ढाकनी के बिच नागपूूर गोंदिया मार्ग के रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने अपनी देहलीला समाप्त कर ली.सुचक इनका पुत्र आजही आस्ट्रेलिया पढ़ाई हेतु जाने वाला था.उसके पहले ही पिता ने आत्महत्या करने से पुरे परिवार को धक्का लगा.