ग्रामपंचायत कर्मचारीयों का राज्यव्यापी मोर्चा- धरणा आंदोलन

0
26

गोंदिया-महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी महासंघ (संलग्न आयटक) के राज्यव्यापी आंदोलन के आव्हान के तहत गोंदिया तालुका द्वारा गोंदिया पंचायत समिती और जिला परिषद पर महासंघ के राज्य कार्याध्यक्ष काॅ.मिलिंद गनविर के नेतृत्व मे मोर्चा निकालकर मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्रीअनिल पाटील और पंचायत समिती के डाॅ वेदप्रकाश चौरागड़े को ज्ञापन सौपां गया इस आंदोलन के माध्यम से गोंदिया तालुका अंतर्गत दवनीवाड़ा के कर्मचारी यशवंत मेंढे कि हत्या का तिव्र निषेध कर सरकार द्वारा उचित मुआवजा तथा अनुकंपा के तहत नौकरी की मांग की गई उल्लेखनीय है की आवास योजना, शौचालय, आदि योजनाओं का लाभ न मिलने के लिए ईस कर्मचारी को दोषी मानकर यह हत्या किए जाने की चर्चा हो रही है जबकी यह अधिकार इन्हे है ही नही, राज्यव्यापी मांगो के तहत अभय यावलकर समिती की सिफारिशे मान्य कर वेतनश्रेणी लागु करणे, नया न्युनतम वेतन मार्च १८से लागु करने तथा ५७ महिने की बकाया देने,वेतन अनुदानके लिए ,जनसंख्या का और आय की शर्त रद्द करने, १०प्रतिशत आरक्षण भर्ती सुरू करने आदि मांगो का शमावेश है ईस आंदोलन में प्रमुखता से विनोद शहारे, महेंद्र भोयर,महेंद्र कटरे दिप्ती राने,जगदिश ठाकरे, सुनिल लिल्हारे,मोहन डोंगरे, माणिक ऊके,ताराचंद बावनकर,देवेंद्र मेश्राम,मुकेश उपराड़े,विठ्ठल ऊके, भाऊलाल कटंगकार आदि उपस्थित थे।