
गोंदिया। शहर के गोंदिया ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक राईस व्यापारी से राईस ब्रोकन माल की फर्जी बिलों व कंपनी बताकर 188 टन माल की खरीदी कर धोखाधड़ी करने के मामला सामने आया है। इस मामले पर गोंदिया ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 12 नवंबर 2022 को शाम करीब 5.50 के दौरान आरोपी 1 से 6 ने फिर्यादि निशांत राजेश अग्रवाल (उम्र 35वर्ष) निवासी बम्लेश्वरी कॉलोनी, फुलचुर, गोंदिया से संपर्क कर उनसे राईस ब्रोकन माल 188 टन किंमत 35 लाख 68 हजार 675 रुपये का ब्रोकन राईस मिल का कोई अस्तित्व न होते उस कंपनी के नाम से बिल बनाकर मुलपुरी पोल्ट्रीज निजीविडू में भेजने आरोपी क्र 2 को फिर्यादि के ट्रक का उपयोग कर उतने ही माल का फर्जी बिल बनाकर देने व कम्प्यूटरीकृत फर्जी बिल व फर्जी हस्ताक्षर कर गजानन जमीकुटा(करीमनगर) व श्रीकृष्ण ट्रेडर्स वारंगल से मिलीभगत कर मुलपुरी पोल्ट्रीज से माल भिजवाकर उस माल का बिल मनीष फूड्स व उसके माध्यम से खुद के खाते में जमाकर फिर्यादि के साथ धोखाधड़ी करने पर फिर्यादि ने रिपोर्ट दर्ज करायी।
गोंदिया ग्रामीण थाना पुलिस ने फिर्यादि निशांत अग्रवाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 465, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी कर रहे है।