
गोंदिया -जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने महाराष्ट्र सरकार, गृहविभाग के निर्णय में दिये गये एवं निर्धारित शर्तों और मानदंडों को पूरा कर रहे गोंदिया जिल्हा में कार्यरत सहायक पुलिस उप-निरीक्षकों को पुलिस उप-निरीक्षक (ग्रेड पीएसआई) पदनामित करणे के पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश के अनुसार कुल 30 सहायक पुलिस उप-निरीक्षको को पुलिस उप-निरीक्षक (ग्रेड पीएसआई) पद पर पदनामित करने के संबंध में तारीख 11/11/2022 को आदेश निकालकर पदनामित कर पुलिस अधिकारी बनने के सपनो को पूरा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, ने सहायक पुलिस उप-निरीक्षक पद से (ग्रेड पीएसआई) पदनामित होकर पुलिस अधिकारी बनने के सपने को पूरा किया है उन सभी को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए बधाई दी है।