Home हिंदी खबरे विद्यार्थी संगठन ने मनाई जयंती

विद्यार्थी संगठन ने मनाई जयंती

0


गोंदिया-वाल्मिकी, सुदर्शन, मखियार एवं उत्कल समाज के विद्यार्थियों द्वारा डा. बाबासाहब आंबेडकर की १२५वीं उत्साहपूर्वक जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम संगठन के विद्यार्थियों ने डा. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इसके उपरांत सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित बघेले ने की। इस समय विद्यार्थियों ने एक दूसरे को बाबासाहेब के आदर्शों का पालन कर एक साथ चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में राजेश बघेले, अभिजीत रघुवंशी, विकास माटे, शुभम ईमलाह, अक्कू अरखेल, साहिल शेंद्रे, अनिकेत सांडेकर, रुपेश सोनेकर, ेकरण दीप, प्रेम बघेले, योगेश छडिमलक, दर्वेश दीप, अभिषेक दीप, पियूष दीप आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version