गोंदिया आमगांव हाईवे का संपर्क टूटा

0
24
गोंदिया- जिले में पिछले 24 घंटों से  झमाझम बारिश होने से पांगोली नदी से पानी तेज प्रवाह बढ़ गया है जिस कारण गोंदिया आमगांव हाईवे मार्ग पर स्थित पांगोली नदी के कच्चा पुलिया पर पानी चढ़ गया है. जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से जिला आपदा व प्रशासन ने इस मार्ग का आवागमन को बंद कर दिया है.इस मार्ग का संपर्क टूट जाने से अब गोंदिया आमगाव लिए ठाना गोरेगांव, तुमखेड़ा खमारी, व कामठा पांजरा मार्ग का उपयोग किया जा रहा है.