
गोंदिया– शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले श्रीनगर मे सिंधी समाज के एक युवकने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।युवक नाम निरज अशोकसिंह मानकानी उम्र २४ है।निरज क्रिकेट सट्टे मे पैसा हार जाने से तणाव मे चल रह था ,वही सटोडिये उसे पैसे के लिये परेशान करने से उसने खुदकुशी करने की चर्चा सटोरिये के साथ मोहल्ले मे सुनने मे आ रही।घटना वक्त निरज के साथ घरपर मॉं मोजुद थी। शहर पुलिस ने इस मामले मे जॉंच सुरु कर दी है।