सुरेश येडे रावनवाडी गोंदिया।
जिला मुख्यालय से १५ किलोमीटर कि दुरी पर बसे तीन गांवों में मुलभुत सुविधा नहीं है जिस वजह से इन तीन गांवों के लोगों मुख्यधारा में आने के लिऐ जद्दोजहद कर रहे हैं।
जिले का निर्माण हुऐ कई वर्ष बीत गये लेकिन गोंदिया तहसील के सिरपुर मोगर्रा में महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम कि बसे नहीं पहुंच पाई है।इन गांवों में मोबाइल का टावर भी नहीं मिलता है। बिजली भी यदि गुल हो गई तो २० घंटों के बाद हि आती है। तीनों गांव कि जनसंख्या करिबंन १२ से १८ हजार है लेकिन प्रशासन कि लापरवाही से चारगाव सिरपुर मोगर्रा गांव के नागरिक मुख्यधारा से कोसों दुर है। यह तीनों गांव एक हि मार्ग पर है और इन गांवों में पक्की सड़क भी लेकिन रापिनि कि बसें इन गांवों में नहीं पहुची है। इंटरनेट सेवाएं भी इस गांव में सिग्नल नहीं मिलने से ना के बराबर काम करता है। मोबाइल के सिग्नल नहीं मिलने से लोगो आऐ दिन परेशान रहते हैं उसी प्रकार इन गांवों में यदि विघुत खडीत हो गई तो बिजली शुरू होने लोगों को पुरी रात अधेरे में बितानी पड़ती है तथा दुसरे दिन हि बिजली आपूर्ति होती है। सरकारी बस, इंटरनेट सुविधा, बिजली कि समस्या से चारगाव मोगर्रा सिरपुर के हजारों नागरिक झुंज रहे हैं। चारगाव मोगर्रा सिरपुर से रोजगार के लिऐ रोज परिसर के शैकडो नागरिक शहर जाते हैं लेकिन सरकारी बस नहीं होने से उन्हें शहर जाने हेतु परेशान होना पड़ता है। यह बात दे कि इन तीनों गांव में यात्री प्रतीक्षालय है लेकिन इन यात्री प्रतीक्षालय में बसों कि रहा तकत कोई यात्री नहीं रहते। यह प्रमुख समस्या के प्रति जनप्रतिनिधि और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिस वजह से यह गांव मुख्यधारा से दुर है।
।इंटरनेट नहीं होने से किसान प्रभावित।
ईपीक करना हो या फिर मोबाइल का उपयोग करना हो तो चारगाव सिरपुर मोगर्रा के नागरिकों को परेशानी होती है आज के आधुनिक दौर में मोबाइल और इंटरनेट के बैगर रहना असंभव है इस लिऐ मोबाइल टावर इस परिसर में लगा कर लोगों को मुख्यधारा में लाने हेतु प्रशासन ने ध्यान देना चाईऐ।
डॉ विनोद पटले सामाजिक कार्यकर्ता चारगाव।
।छात्रों को हो रही है परेशानी।
महाविद्यालय कि पढाई करने इन तीनों गांव से शैकडो छत्र रावनवाडी और गोंदिया प्रति दिन जाते हैं लेकिन इस ५ किलोमीटर कि दुरी तय करने छात्रों को कई दिखतो का समान करना पड़ता है। रापिनि ने इन तीनों गांव में बस सेवा शुरू करना चाईऐ।
दिलीप मुडेले उपसरपंच मोगर्रा।
।घडो गुल रहती है बिजली।
मोगर्रा चारगाव सिरपुर में यदि एक बार बिजली गुल हो गई तो बिजली दुसरे दिन हि आती है बारिश के मौसम मे तो इन तीनों गांव के लोग अधिकतर समय बैगर विघुत से हि बिता देते हैं। विघुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में कारगर कदम उठाने कि जरूरत है।
उर्मिला पंधरे सरपंच सिरपुर।