संरक्षा व गाड़ियों की समयबद्दता के कारण मेमू गाडियाँ प्रभावित
रेल प्रशासन दपूमरे नागपुर मण्डल द्वारा विभिन्न संरक्षा संबंधी रखरखाव कार्य तथा गाड़ियों की समयबद्दता को बरकरार रखने से संबन्धित कार्य किये जा रहे है और इन सभी कार्यों के दौरान रेल यातायात को कम से कम बाधित करते हुये केवल निम्नलिखित मेमू गाड़ियों को रद्द किया है।
गाड़ी क्र. प्रारम्भिक स्टेशन अवधि
08714 इतवारी-बालाघाट मेमू इतवारी 09-08-23 से 22-08-23
08715 बालाघाट-इतवारी मेमू बालाघाट 09-08-23 से 22-08-23
08806 गोंदिया-वडसा मेमू गोंदिया 09-08-23 से 22-08-23
08808 वडसा-चांदाफोर्ट मेमू वडसा 10-08-23 से 23-08-23
08805 चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू चांदाफ़ोर्ट 10-08-23 से 23-08-23
08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू डोंगरगढ़ 09-08-23 से 22-08-23
इस के अलावा गाड़ी क्र. 08721 रायपुर-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू दिनांक 9 से 22 अगस्त तक दुर्ग तथा डोंगरगढ़ के मध्य रद्द रहेगी तथा गाड़ी क्र. 08724 गोंदिया-डोंगरगढ़-दुर्ग-रायपुर मेमू दिनांक 10 से 23 अगस्त तक गोंदिया तथा दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।