सरपंच एंव शाळा व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष के नाम से शिक्षक बघेले किया गया बदनाम

0
13

अध्यापक बघेले की बदनामी करनेवाले व्यक्ती [email protected] के खिलाप करेंगे पुलीस कम्पलेंट

गोंदिया,दि.12- तिरोडा तहसील के बिरसी अंतर्गत आनेवाले जी.प.वरिष्ठ प्रायमरी स्कुल के  अध्यापक देविदास सुरजलाल बघेले को बिनावजह बदनाम करने का गाव के सरपंच एंव शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष के नाम का दुरुउपयोग करने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ मे बेरार टाईम्स को [email protected] इस ईमेल से आयी  खबर प्रकाशित होते ही जिले मे एकतरफ खलबली मच उठी थी.वही बिरसी के सरपंच नंदकिशोर शरणागत एंव शाला व्यवस्थापन समिती के अध्यक्ष सुनिता राघोर्ते इनके पती संतोष राघोर्ते एंव ग्राम के राजेश कावळे इन्होने बेरार टाईम्स कार्यालय मेे आखर प्रकाशित खबर जुतेभरे पांव टेबल पर रखकर मोबाईल पर गरमागरम देख रहे अध्यापक को निलंबीत करे का खंडण करतेे हुये कहा का गाव के ही किसी व्यक्ती ने हमारे नाम का गलत उपयोग किया है.जबकी एैसी कोई भी घटना इस स्कुुल मे आजतक घटी नही है.साथ ही शिक्षक बघेले इनका इस प्रकार का कोई भी एैसा गलत काम नही है.किसीने उनके साथ अपनी दुष्मनी के चलते उनको बदनाम करने के लिये हमारे नाम का गलत उपयोग किया,उसका हम खंडन कर जिस व्यक्ती ने यह खबर संबधित अखबार को दिया उस खबर भेजनेवाले के खिलाप तिरोडा पुलीस थाने मे शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी.