गोंदिया : संजय नगर गोंदिया के जय भीम चौक में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में ५ लक्ष रुपयों की लागत से बुद्ध विहार सौंदर्यीकरण एवं १५ लक्ष रूपयकों की लागत से क़व्वाली मैदान रास्ते का लोकार्पण संपन्न हुआ। दरम्यान जनता की पार्टी चाबी संघटना के शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल, युवा नेता रोहित अग्रवाल एवं मयूर मेश्राम उपस्थित थे। संविधान दिवस के औचित्य पर एवं विधायक विनोद अग्रवाल की कार्यकुशलता से प्रेरित हो कर संजय नगर के नागरिकों ने मयूर मेश्राम के नेतृत्व में जनता की पार्टी चाबी संघटन में प्रवेश कर जनसेवा का संकल्प लिया। मयूर मेश्राम, शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल एवं युवा नेता रोहित अग्रवाल ने पार्टी का गमछा पहनाकर सभी का जनता की पार्टी में स्वागत किया एवं आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी। अंत में संविधान दिवस के मौके पर सभी ने संविधान रक्षण की शपथ ली.
जनता से संवाद करते हुए युवा नेता रोहित अग्रवाल ने बताया की गोंदिया शहर में पिछले ४ वर्ष में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य किए जा चुके है. अभी और निधि गोंदिया शहर के लिए मंज़ूर होनेवाला है। गोंदिया शहर को उत्तर से दक्षिण जोड़नेवाले पुल निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा. यह पुल पहले से अधिक चौड़ा होगा। उसी के साथ गोंदिया शहर में पहली बार ७ नागरी आरोग्य केन्द्र शुरू किए गये है एवं १५०० शहरी आवास मंज़ूर कराये गये है। सौंदर्यीकरण, रस्तों का निर्माण एवं नाली बांधकाम पर जोर दिया जा रहा है जिसके चलते आवागमन सुचारू रूप से हो और शहर स्वच्छ रह सके. साथ में कचरे की समस्या से भी जल्द ही निजाद दिलाई जाएगी ऐसा आश्वासन युवानेता रोहित अग्रवाल ने दिया।
प्रवेश करनेवालों में रोशन मेश्राम, पवन मेश्राम, प्रथम मेश्राम, मयूर मेश्राम, सुभाष भालाधरे, विश्वास भालाधरे, विक्की कोल्हटकर, अविनाश निकोसे, राजेश, राम भाऊ, साहिल मोरे, अखिलेश सावरकर, कुवरलाल शेंडे, परीक्षित उके, सोनू (अन्ना) मेश्राम, अभिलाष राहुलकर, शाहरुख़ ख़ान, संघर्ष मेश्राम, नीतेश चंद्रिकापूरे, वैशालीबाई दहाट, सरिताबाई मेश्राम, शालिनी बागड़े, अलका कोल्हटकर, शोभा खांडेकर, विद्या बनसोड, माधुरीबाई, पुष्पकला उके, चन्द्रभागा शेंडे, मायाबाई कुसराम, पद्मा भालाधरे, वंदना आसने, ममता यादव का समावेश है।