
गोंदिया- राष्ट्रीय पंवार क्षत्रिय महासभा प्राणित पवारी साहित्य कला संस्कृति मंडल के तत्वाधन में 24 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की कटंगी तहशील के भोज पंवार मंगल भवन में चौथा अखिल भारतीय पोवारी बोली साहित्य संमेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के संमेलनाध्यक्ष विदर्भ भूषण ज्येष्ठ साहित्यकार तथा नागपूर युनिवर्सिटी के पूर्व डीन डॉ. ज्ञानेश्वर टेंभरे रहेंगे। कार्यक्रम के उद्घाटक विधायक गौरव सिंह पारधी एवं सह उद्घाटक राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष इंजि. मुरलीधर जी टेंभरे तथा महासचिव पुष्पा निरंजन बिसेन रहेंगे। सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष भोज पंवार क्षत्रिय संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. टी. एस. पंवार रहेंगे। इस साहित्य सम्मेलन में ज्येष्ठ साहित्यकार हिरालाल बिसेन, नागपुर इन्हे ‘जीवन गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। उसी कड़ी में डॉ.तुफान सिंह पारधी को “पवारी बोली आचार्य भूषण” से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य पाहुना जवाहरलाल नेहरू कृषी विद्यापीठ जबलपूर के पूर्व कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन तथा विशेष पाहुना डॉ. गौरीशंकर टेंभरे संस्थापक, कला, वाणिज्य विज्ञान पदवी महाविद्यालय जवाहर नगर भंडारा(महाराष्ट्र), मिनेश कुमार थानसिंह हरिनखेडे राष्ट्रीय सांस्कृतिक संपदा अनुसंधान शाला, लखनऊ (उ. प्र.), श्री लेखसिंह राणा ज्येष्ठ समाजसेवी, भिलाई दुर्ग (छ. ग.), युवराज हिंगवे युवा साहित्यकार सौंसर जिला बैतुल (म. प्र.), प्रो. रूपलाल राणा संपादक- पंवार दर्पण, बैहर, जि. बालाघाट (म. प्र.) रहेंगे। इस चौथे संमेलन में अखिल भारतीय पोवारी बोली साहित्य संमेलन के दुसरे तथा तिसरे संमेलन के संमेलनाध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यिक, वक्ता तथा विचारक ॲड.लखनसिंह कटरे और सुप्रसिद्ध साहित्यिक तथा गझलकार ॲड.देवेंद्र चौधरी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
साहित्य सम्मेलन में डॉ. ज्ञानेश्वर टेंभरे,सी. एच. पटले, चिरंजीव बिसेन गोंदिया ,छगन रहांगडाले नागपुर, रामचरण पटले की पुस्तकों का विमोचन होगा। सम्मेलन में कवि रत्न रवीन्द्र टेंभरे नागपुर, वंदना कटरे ‘रामकमल’, गोंदिया, लेखक रत्न रामचरण पटले नागपुर, पवारी बोली शोधार्थी पंकज टेंभरे सभी पुरस्कृत होंगे। सम्मेलन में संवाद पवारी (पोवारी, भोयरी) में ही होगा।
पहला सत्र ग्रंथ दिंडी 09:00 से 09:30 बजे तक होगा। जिसका सूत्र संचालन भोजराज देशमुख, पूरनलाल चौधरी, यदोराव चौधरी , छगन रहांगडाले करेंगे। दूसरा उदघाटन का सत्र 10:00 से 01:00 बजे तक (दीप प्रज्वलन, अतिथि स्वागत, सत्कार मूर्ति सत्कार, स्मारिका, ग्रंथ विमोचन, उद्बोधन) होगा। जिसमें सूत्र संचालन डॉ भारती शरणागत एवं रवीन्द्र टेंभरे तथा प्रास्ताविक साहित्य मंडल के उपाध्यक्ष ॲड.लखनसिंह कटरे प्रस्तुत करेंगे। तीसरा सत्र परिचर्चा सत्र 01:00 से 02:00 बजे तक होगा, जिसमें पवारी बोली के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा होगी जिसकी अध्यक्षता ॲड.लखन सिंह कटरे करेंगे और इसमे प्रो.राम चौधरी के साथ अन्य वक्ता भी परिचर्चा में शिरकत करेंगे। इस परिचर्चा का सूत्र संचालन इंजि.सुरेश देशमुख करेंगे। चौथा सत्र दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक कवि सम्मेलन का होगा। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एड.देवेंद्र चौधरी करेंगे एवं सूत्र संचालन छगन रहांगडाले, पंकज टेंभरे करेंगे। पांचवा सत्र पवारी/पोवारी पर आम परिचर्चा 04:00 से 06:00 बजे तक सम्पन्न होगा। इसके पश्चात पवारी साहित्य कला संस्कृति मंडल- कार्यकारिणी 2023-28 की घोषणा के साथ सम्मेलन सम्पन्न होगा। कार्यक्रम आयोजक समिति में एड.देवेंद्र चौधरी, पृथ्वीराज रहांगडाले, सी.एच.पटले, छगनलाल रहांगडाले इनके साथ मंडल के सभी सदस्य हांगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ तुफान सिंह पारधी, कार्यक्रम सहसंयोजक कमराज देशमुख, अवलेश पारधी, दिलीप बिसेन, राकेश पटले, राजेश देशमुख होंगे। संरक्षक समिति राजा भोज पंवार क्षत्रिय संगठन कटंगी से राधेश्याम देशमुख (अध्यक्ष) डॉ. टी. एस. पंवार(उपाध्यक्ष), श्रीमति केशर बिसेन(सचिव, भोजराज देशमुख (सहसचिव), मेष कुमार देसमुख (कोशाध्यक्ष), सदस्य पुरनलाल चौधरी, राजीव पटले, भवन व्यवस्थापक किशनलाल कटरे, वरिष्ठ साहित्यकार अल्का चौधरी। साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा,भारत, क्षत्रिय पंवार समाज संगठन जिला बालाघाट, राजा भोज क्षत्रिय संगठन अतरी सावंगी अन्य क्षेत्रीय पंवार संगठन के पदाधिकारी एवं पवारी/पोवारी मातृभाषा प्रेमी अपनी गरिमामयी उपस्थिती देकर साहित्य सम्मेलन को सफल बनाएँगे।