Home हिंदी खबरे गोंदिया शहर में पहली बार विदर्भस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

गोंदिया शहर में पहली बार विदर्भस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

0

गोंदिया. स्थानीय प्रताप क्लब बैडमिंटन हाल, गोंदिया में विदर्भ स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन २७ एंव २८ अप्रेल को किया गया था। जिसमे विदर्भ के कुछ प्रमुख जिलों के खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था। इस प्रतियोगिता में गोंदिया जिले के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवम उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन भी किया। इस प्रतियोगिता में गोंदिया जिले से अनिकेत बोस, अभिजीत शाह, अकबर, आर्यन, अमित साबू, मनीष सोनी, कुणाल नामुजवार, संतोष बिसेन, पार्थ मोदी, वैभव अग्रवाल, मिहीर अग्रवाल, अंश भाटिया, मुकुल अग्रवाल, धनराज आहूजा, राजेश व्यास, मार्शल एंथोनी, सनी अरोरा, ललित शर्मा, सूरज फंडे, लक्ष्य साहू, प्रभाकर पालंदुरकर, शंकर भदाड़े, अनिल शिवनकर, मुनेश ठाकरे, जयेश वेगड़, सुभाष असाटी, अभय तानडेकर, तरंग, देवांश, लाबोनी, रिया, आदर्श विश्वकर्मा, रजत, शिवम, निखिल ने भाग लिया एवम उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में ओपन डबल्स के विजेता रहे नागपुर के गौरव रेगेे और प्रणव लोखंडे। नागपुर के पिनाकी मुखर्जी और जयेंद्र ढोले उपविजेता रहे। नागपुर के ही जयेंद्र ढोले और प्रणव लोखंडे टैग डबल्स में विजेता और पिनाकी मुखर्जी और गौरव रेगे उपविजेता रहे। गोंदिया शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी सुभाष असाटी को स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में चुना गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में सुनील धोटे, मनोज अग्रवाल, जयंत लक्केवार, निलेश शाह, करण मनुजा उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के बाद अपने मनोगत व्यक्त करते हुए सुनील धोटे ने बाहर अलग अलग जगह से आए हुए सभी खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की और निकट भविष्य में प्रताप क्लब में इससे और बड़े स्तर के और अधिक बेहतर खेल के आयोजन होने की घोषणा की। उन्होंने आयोजकों के कार्यों को भरपूर सराहना की। इस प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने गोंदिया शहर में बैडमिंटन के खेल को और अधिक ऊंचे दर्ज पर ले जाने के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए। अन्य जिलों से आए खिलाड़ियों ने गोंदिया में ऐसे टूर्नामेंट के बार बार आयोजन करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन अनिकेत बोस ने किया।

Exit mobile version