गिट्टी परिवहन करते 1 ट्रैक्टर, 3 टिप्पर जब्त

0
155

आमगांव- तहसील में पिछले सप्ताह रेत माफिया द्वारा तहसील कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक ललित लेकचंद पटले से गालीगलौज करते हुए मारपीट की थी. जिसके बाद गौणखनिज की तस्करी करनेवालों के खिलाफ तहसीलदार द्वारा कड़ाई से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. घटना की शिकायत आमगांव पुलिस थाने में दर्ज भी कराई गई थी. साथ ही राजस्व कर्मियों ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद तहसीलदार ने सख्त कदम उठाते हुए एक बैठक आयोजित कर गौणखनिज तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने विशेष पथक बनाया. निर्देश देते ही कर्मचारी भी एक्शन मोड पर आ गए और उन्होंने सितेपार गांव में नियमबाह्य तरीके से गिट्टी का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर व चिरचाड़बांध में 3 टिप्पर जब्त किए. नियमानुसार रेत का परिवहन करते समय आम नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से उसे तालपत्री से ढांककर परिवहन किया जाना चाहिए. जिसका पालन नहीं करने पर रेत से भरे एक टिप्पर पर भी कार्रवाई की गई. नियमबाह्य तरीके से गौणखनिज का परिवहन करने पर अधिकतम जुर्माना 1 लाख रु. तक लगाया जा सकता है. आरोपियों पर 1 लाख 55 हजार रु. के करीब जुर्माना लगाए जाने की जानकारी भी मिली है. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार सी.एस. गजभिये, यू.एफ. सिंधीमेश्राम, आर.एस. गुप्ता, इ.जी. बिसेन, डब्ल्यू.एस. शेख व के.डी. बागड़े ने की है.