श्री सिंधी सेवादारी मंडल के अध्यक्ष बने कपिल (कुकू) होतचंदानी

0
23

गोंदिया,दि.२९.स्थानिय सिंधी समाज की सक्रिय संस्था श्री सिंधी सेवादारी मंडल जब भी किसी समाज के परिवार में कोई मृत्यु हो जाती है तो उनकी अंतिम संस्कार के कार्य में मदद करती है. चाहे नेत्र दान का भी कार्य क्यों ना हो, उसे कार्य में भी सक्रिय भूमिका निभाकर उसे कार्य को सफल करता हैं. इस मंडल की कल नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें अध्यक्ष कपिल होतचंदानी, उपाध्यक्ष अनिल भागचंदानी, सुनील छाबड़ा, सहसचिव अरुण दयानी, कोषाध्यक्ष किशोर नागदेव, सह कोषाध्यक्ष अजय मोटवानी, सलाहकार धर्मदास चावला, कमल लालवानी, परसराम चंदवानी, ओमप्रकाश नागदेवानी, सदस्य विजय असवानी, मनीष वाधवानी, विजय बसंटवानी, मुकेश नोतानी, पंकज मनुजा, आशीष जगवानी की नियुक्ति की गई