
गोंदिया: ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ चंद्रपुर डिस्टिक एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र, मुंबई उनके संयुक्त तत्वज्ञान में 7वीं महाराष्ट्र राज्य कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन भद्रावती जि.चंद्रपुर में किया गया था. इस स्पर्धा में संपूर्ण महाराष्ट्र के 28 जिलों ने भाग लिया.जिसमें गोंदिया जिले के खिलाड़ियों ने भाग लेकर विविध वजन गट में पदक प्राप्त किया है. पदक प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों में बालिका गट मे आस्था नूरेटी गोल्ड मेडल, लावण्या पुसाम गोल्ड मेडल, श्रेया वालदे सिल्वर मेडल, प्रेरणा ठाकरे ब्रांच मेडल,बालक गट मे निखिल नेम सिल्वर मेडल, बादल फूंडे ब्रांच मेडल, इन छह खिलाड़ियों ने पदक जीतकर गोंदिया जिले का नाम गौरव किया है. उपरोक्त राज्य स्पर्धा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फेडरेशन सालग्नित राज्य एसोसियेशन के अंतर्गत आयोजन किया गया था. विजेता सभी खिलाड़ियों का गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, कार्य अध्यक्ष डॉ. खगेंद्र येडे, उपाध्यक्ष शिखा पिपलेवार, संथापक सचिव दुलीचंद मेश्राम, कार्यकारिणी सदस्य अमित मेश्राम, नरेश बोहरे, प्रशिक्षक ओमेश्वर टांडेकर, धर्मेंद्र दमाहे, निखिल डोंगरे, स्वप्निल ठाकरे,सचिन बावनकर, अर्जुन पटले, कमलेश बारेवार, निलेश फूलबांधे, कुंजन डोए, कुसुम पटले इन्होंने एवं उनके माता-पीताओं ने उनका अभिनंदन किया है।