17 ब्रास रेत, 5 ट्रैक्टर, 2 टिप्पर सहित 68 लाख रु. का माल जब्त

0
24

गोंदिया. दवनीवाड़ा पुलिस टीम ने अवैध रेत चोरी करते हुए 5 ट्रैक्टर, 2 टिप्पर व 17 ब्रास रेत ऐसा कुल 67 लाख 93 हजार 500 रु. का माल जब्त किया है. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे ने महाराष्ट्र राज्य में नवरात्रि उत्सव और आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में गोंदिया जिले के आपराधिक प्रवृत्ति के अपराधियों पर अंकुश लगाने और अवैध धंधों और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति अपनाई है. जिले में चल रही गतिविधियों और खासकर अवैध खनिज, रेत चोरों पर प्रभावी कार्रवाई करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है. जिसके तहत जिले में शातिर अपराधियों के साथ-साथ अवैध रेत चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच दवनीवाड़ा पुलिस ने 10 अक्टूबर की सुबह अवैध रेत चोरी करते हुए 5 ट्रैक्टर, दो टिप्पर, 17 ब्रास रेत सहित कुल 67 लाख 93 हजार 500 रु. का माल जब्त किया है. दवनीवाड़ा पुलिस ने आरोपी अर्जुनी निवासी ट्रैक्टर चालक पलास राधेश्याम ठाकरे (25), आशिष ईश्वरीलाल चौधरी (26), ओमप्रकाश ईश्वरीलाल चौधरी (25), मनिष दिनदयाल पटले (25) व टिप्पर चालक पाटिलटोला (मुंडीकोटा) निवासी प्रविण अनिल कटनकार (25), गराड़ा निवासी यशोराज दिलीप चनाप (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में हवलदार रियाज शेख, सोमेंद्रसिंह तुरकर, चित्तरंजन कोडापे, भुवनलाल देशमुख, सिपाही दुर्गेश पाटिल, दवनीवाड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक वैशाली ढाले, अंमलदार मिलकीराम पटले, गणेश ठाकरे, स्वप्निल भलावी, मोहन टेंभेकर ने की है.