कामठा में आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में 71 युगल हुए परिणयबद्ध
गोंदिया : भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह में हर पालक अपनी लाडली बेटी का कन्यादान कर पुण्य कार्य कर रहा है, जिसमें हाथ बटाने का हमने संकल्प लेकर गत १५ वर्षों से लगातार भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह का आयोजन सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक कर रहे है। अलग-अलग जाती और धर्म के होने के बावजुद, सर्वप्रथम हम सभी भारतीय एक परिवार है, इसी दृष्टी से इस भव्य आयोजन को हमने सर्वधर्म के लिये आयोजित कर, धर्म-जाती के भेद से ऊपर उठकर सभी को एक मंच पर लाया है। प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह सिर्फ रस्म अदायगी नही, बल्कि हर बेटी के विवाह पुर्व उसके पिता को होनेवाली आर्थिक अडचन में मदत करने और होनेवाली फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए, पूरी सुसज्ज व्यवस्था और देखरेख के साथ चलाया जा रहा एक मांगलिक रचनात्मक अभियान है। हर्ष की बात है कि, अनेक वर्षों से यहां आयोजित सर्वधर्म सामुहिक विवाह के माध्यम से, क्षेत्र में एक नई वैचारिक क्रांती लाने में हमे सफलता मिली और हर्ष कि बात है कि, आज सर्वधर्मीय ७१ युगलों का यहां मंगल परिणय संपन्न कराया जा रहा है। समाज का हर अमीर-गरीब नागरिक सामुहिक विवाह के माध्यम से ही विवाह करायें, इस जनजागृती का हमारा प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, ऐसे उद्गार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ग्राम कामठा में आयोजित ७१ युगलों के सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में व्यक्त किये।
उन्होंने इस सर्वधर्म सामुहिक विवाह की सफलता के लिए हदय से सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए परिणयबध्द हो रहे नवयुगलों को उनके उज्जवल एवं सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। सांसद प्रशांत पडोले ने कहा कि, विधायक-सांसद न रहते हुए भी गोपालदासजी अग्रवाल द्वारा आम नागरीकों के लिये, लाखों खर्च कर पैसे भव्य सर्वधर्म सामुहिक विवाह का आयोजन क्षेत्र के लिये हर्ष की बात है। गोपालदासजी अग्रवाल ने सर्वधर्मिय सामुहिक विवाह का आयोजन कर सैकडों परिवारों को राहत देने का काम किया है, जो निश्चित रूप से सराहनीय है। समाज के नाम पर राजनीति करते हमने अनेकों को देखा है, किन्तु राजनीति के माध्यम से समाजकारण को मजबूती प्रदान करने के पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाएं उतनी कम है। इस अवसर पर पटोले ने सभी नवयुगलों को आशिर्वाद-शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्रीमती उमादेवी अग्रवाल, पुर्व विधायक भैरसिंग नागपुरे, हेमंतभाऊ पटले, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक अध्यक्ष राधेलाल पटले, विनोदकुमार जैन (सी.ए.), पुर्व पं.स. सभापती माधुरी हरिणखेड़े, पुर्व जिला कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम (बाबा) कटरे, लहरी आश्रम के तुकड्याबाबा खरकाटे, जिप सदस्य रितेश मलघाम, विजय उके, व्यंकट पाथरु, पस सदस्य कलाबाई भेंडारकर, झामसिंगभाऊ बघेले, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, पुर्व पस सभापती प्रकाश रहमतकर, अशोक लंजे, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठाकरे, पुर्व जिप सभापती पी. जी. कटरे, जिप सदस्य भाऊलाल तरोणे, अजय गौर, डॉ. तेजराम येडे, रेल्वे समिती सदस्य जसपालसिंग चावला, केशव तावाडे, लक्ष्मण तावाडे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, ग्राम कामठा सरपंच श्रीमती जगने, उपसरपंच सावलरामभाऊ महारवाडे,सुशिल खरकाटे, सोनुलाताई बोरेले, पुर्व जि.प. सदस्य विजय लोणारे, पुर्व पस उपसभापति मनिष मेश्राम, शहर कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथी मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, सौ. उमादेवी अग्रवाल एवम् अतिथियों द्वारा दिप प्रज्जवलित कर, गणेशवंदना के साथ संपन्न हुआ। पधारे हुए सभी अतिथीयों का स्वागत प्रताप मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष विशाल अग्रवाल व सचिव प्रफुल अग्रवाल द्वारा किया गया।
हिन्द एवम् बौद्ध पद्धती से संपन्न हुआ विवाह, पुणे की लावणी ने बांधा समां
कामठा में सर्वधर्म सामुहिक विवाह समारोह में नवयुगलों के विवाह की रस्म उनके जाति-धर्म की मान्यताओं के अनुसार पूर्ण करायी गई। स्वागत समारोह की औपचारिकता के बाद आयोजन स्थल शहनाईयों, ढोल नगाडों, तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। पुणे की नृत्यांगना टीम के लावणी नृत्य के कार्यक्रम ने समारोह की शान बढ़ा दी। बौध्द युगलो का विवाह भन्ते भदन्त बुध्दकिर्तीजी द्वारा बौध्द रीतिरिवाज से संपन्न कराया गया। युगलों ने एक-दुसरे को पुष्पमाला पहना कर एक दूसरे का वरण किया। इसके बाद मंगलाष्टक का उच्चारण कर हिंदू रीतिरिवाज से श्री चुटेजी द्वारा नवयुगलों की विवाह रस्म अदायगी की गई। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल सहीत मान्यवरों की उपस्थिती में हजारों की संख्या में नागरिक समारोह के साक्षी बने और मंगलाचरण पूर्ण होते ही नवयुगलों पर पुष्प और अक्षत की वर्षा की। परिसर में हो रहे भव्य सामुहिक विवाह समारोह की भव्यता को देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा, यह विशेष उल्लेखनिय है।