गोंदिया: श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नैशनल हाइस्कूल तथा शांताबेन मनोहरभाई पटेल जुनियर कॉलेज ने कक्षा 12 के रिजल्ट में साइंस तथा कॉमर्स शाखाओं में प्रतिवर्ष शतप्रतिशत रिजल्ट की अपनी 18 वर्ष की परंपरा कायम रखी हैं।
संस्था अध्यक्ष व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुलभाई पटेल, गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व भूतपूर्व विधायक राजेंद्र जैन, संस्था कार्यकारी मंडल के सचिव अजयभाई वडेरा ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें प्रशंसा व बधाइयां प्रेषित की।साइंस के 139 तथा कॉमर्स के 63, इस प्रकार कुल 202 विद्यार्थी कक्षा 12 की परीक्षा में सहभागी होकर 100% सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए।
कॉमर्स शाखा से 63 में से 58 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य तथा प्रथम श्रेणी में नाम दर्ज कराया। 04 द्वितीय श्रेणी तथा 01 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में रहे। कु. हरकृपाकौर हरविंदरसिंह भाटिया ने 600 में से 587 अंक (97.83%) अर्जित कर महाविद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. आर्या विष्णु डडूरे तथा कु. प्राची कमल हसरानी दोनों ही छात्राएं 582 अंक (97%) के साथ द्वितीय, कु. अदिति आशीष कुमार मूंदड़ा 580 अंक (96.67%) के साथ तृतीय, कु. माही महेश अग्रहरि तथा कु. रोशनी हरीश भावनानी 575 अंक (95.83%) के साथ चतुर्थ एवम् अरमान मनीष आहूजा 574 अंक (95.67%) के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
विज्ञान शाखा से 139 विद्यार्थियों में से 64 विद्यार्थी प्रवीण्य तथा प्रथम श्रेणी श्रेणी, 67 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 8 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में रहे।कु. निराली विपुल पलन ने 534 अंक (89%) के साथ प्रथम, निशांत अश्विनकुमार पटेल ने 522 अंक (87%) के साथ द्वितीय, यश आशीष शर्मा ने 521 अंक ( 86.83%) के साथ तृतीय, कु. नियति विपुल पलन ने 519 अंक (86.50%) के साथ चतुर्थ तथा कु. संश्रूति सत्यशील चौहान ने 496 अंक (82.67%) के साथ पांचवां स्थान अर्जित किया।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, संस्था द्वारा विशेष मार्गदर्शन तथा सहयोग, साथ ही शिक्षकों के अध्यापन को दिया।
संस्था उपाध्यक्ष जयेशभाई पटेल तथा श्रीमती अमीबेन पटेल, सहसचिव चन्द्रेशभाई माधवानी तथा मयूरभाई जाड़ेजा एवं संस्था के गणमान्य सदस्यगण विजयकुमार जोशी,अवनेशभाई मेहता, सुधीरभाई राठौड़, निलेशभाई पारेख, जितेंद्रभाई परमार,उमंगभाई पटेल,धर्मेशभाई पटेल,विपुलभाई पलन,विनयभाई पटेल, श्रीमती पवित्राबेन पटेल, श्रीमती पूजाबेन शाह, महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिजवाना अहमद, प्रभारी प्राचार्या श्रीमती जैस्मिन शेठ, पर्यवेक्षक श्री अरविंद पाटील , जे.एम.व्ही. इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रेणुका जाडेजा, सभी शिक्षकवृंद व कर्मचारीगणों ने विद्यार्थियों की सफलता पर अभिनंदन किया।