पिछड़े वर्ग के पर अन्याय, कांग्रेस ने किया आंदोलन

0
22

गोंदिया. महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने एससी, एसटी के विकास के लिए आई निधि को अन्यत्र आवंटित कर दिया है. इस प्रकार महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है. इसका विरोध करने के लिए गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 7 मई को डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक में डा. बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन किया गया. इस दौरान उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि महाराष्ट्र राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को शैक्षणिक छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इसके अलावा, रमाई घरकुल योजना के तहत घरों के निर्माण के लिए कोई निधि प्राप्त नहीं हुई. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को व्यक्तिगत लाभ योजनाएं नहीं मिलीं. महात्मा फुले पिछड़ा वर्ग महामंडल, अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल, एनटी, वीजेएनटी, ओबीसी को निधि की कमी से लाभ नहीं मिला. सरकार ने सबरी घरकुल योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए निधि उपलब्ध नहीं कराया है. लेकिन अब सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग के पास 410 करोड़ 30 लाख रु. व आदिवासी विभाग के पास 335 करोड़ 60 लाख रु. इतना निधि उपलब्ध होने के बावजूद उसे अन्यत्र आवंटित कर महायुति सरकार ने इन दोनों विभागों से जुड़े समाज के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को रोकने की साजिश रची है. उक्त सरकार ने अनुसूचित जातियों व जनजातियों के साथ-साथ एनटी, वीजेएनटी व ओबीसी विरोधी है यह स्पष्ट किया. सरकार विभिन्न मुद्दों पर भी विफल रही है, जैसे किसानों को धान का बोनस नहीं, बिजली नहीं, बेमौसम बारिश से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं, रोजगारों को रोजगार नहीं, बेघर लोगों को आवास नहीं तथा रोजगार गारंटी योजना के तहत काम नहीं. आंदोलन में सांसद प्रशांत पडोले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप बंसोड, सचिव अमर वराडे,पी.जी.कटरे,राधेलाल पटले, शहर अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल,राजकुमार पटले,डेमेंद्र रहांगडाले,संदिप भाटिया,राजकुमार पुराम,गौरव बिसने, रोशन बडोले, प्रवीण चव्हाण, मंथन नंदेश्वर, मनिष चव्हाण, कैलाश कुसराम, अनिल मेश्राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.