
नागपुर-भारत सरकार द्वारा देशभर के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 103 स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले 5 प्रमुख स्टेशनों — सिवनी, डोंगरगढ़, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, चांदाफोर्ट और आमगांव का भी लोकार्पण प्रस्तावित है।
चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले में स्थित है यह स्टेशन गोंदिया–नागभीड़–बल्हारशाह रेल मार्ग पर स्थित है। वर्ष 1908 से इसकी यात्रा की शुरुआत हुई, और इसके बाद कई विस्तार हुए, जिसमें वर्ष 1999 में ब्रॉड गेज में परिवर्तन और वर्ष 2018 में विद्युतीकरण प्रमुख हैं। यह स्टेशन क्षेत्र के कृषि प्रधान इलाकों से होकर गुजरता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चांदाफोर्ट स्टेशन का ₹19.3 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया गया है। इस योजना का उद्देश्य है स्टेशन को एक आधुनिक, पर्यटक-अनुकूल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध यात्री केंद्र में बदलना।
पुनर्विकास में शामिल है यह प्रमुख सुधार और नई सुविधाएँ : सर्कुलेशन क्षेत्र और पार्किंग का विस्तार, विशेषकर त्योहारों और भीड़भाड़ के समय, उच्च मस्त लाइटें – बेहतर प्रकाश एवं सुरक्षा के लिए, फैसाड (बाहरी स्वरूप) का उन्नयन – चांदाफोर्ट की ऐतिहासिक शैली में, ‘खुर्दा पैटर्न’ के अनुसार पारंपरिक प्रवेश पोर्च, लिफ्ट और एस्केलेटर (द्वितीय चरण में) – यात्रियों के लिए बेहतर ऊर्ध्वगामी संपर्क, चंद्रपुर की कोयला नगरी और गोंड विरासत पर आधारित भित्ति चित्र एवं सजावट, फ्लैग माउंट और सजावटी झंडा – राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक स्वरूप, विस्तारित CCTV निगरानी (12 कैमरे) – यात्री सुरक्षा के लिए, ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन
इस स्टेशन के पुनर्निर्माण में चांदाफोर्ट किले की स्थापत्य शैली को आधार बनाया गया है। डिजाइन में झरोखे, बुर्ज, बलुआ पत्थर रंग और पारंपरिक सजावट शामिल हैं। यह समकालीन तकनीक के साथ क्षेत्रीय विरासत का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि चांदाफोर्ट स्टेशन का यह नया स्वरूप आधुनिक सुविधाओं के साथ क्षेत्रीय इतिहास और सांस्कृतिक पहचान को संजोए हुए है। यह विकास न केवल रेलवे के लिए, बल्कि चंद्रपुर जिले के निवासियों और पर्यटकों के लिए भी गौरव का विषय है। 22 मई 2025 को, जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे, तब चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशन देश की सांस्कृतिक धरोहर और तकनीकी उन्नति का अनूठा उदाहरण बनकर सामने आएगा।