सोनेगांव झुड़पी जंगल में मृत मिला तेंदुआ

0
74

अर्जुनी मोरगांव -वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहवन क्षेत्र बोंडगांव के बोदरा अंतर्गत सोनेगांव झुड़पी जंगल कक्ष क्र. 1388 में रात्रि गश्त के दौरान 22 मई को क्षेत्र सहायक आर.एस. घोगे को एक तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया. घटना को पंजीकृत कर मौके का पंचनामा किया गया। रात्रि का समय होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृत तेंदुए को वन आगार अर्जुनी मोरगांव में लाया गया और 23 मई को सुबह नवेगांवबांध के प्रकाष्ठ निष्कासन अधिकारी ए.बी. मेश्राम, वन परिक्षेत्र अधिकारी संरक्षण पथक क्र. 2 डॉ. घनश्याम ठोंबरे, अर्जुनी मोरगांव के नायब तहसीलदार एन. के. क्षीरसागर, डॉ वामन डबेटवार, डॉ उज्वल बावनथडे, मानद वन्यजीव रक्षक रूपेश निंबार्ते एवं मुकुंद धुर्वे की उपस्थिति में तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया. मृत तेंदुए की गर्दन के साथ ही आगे के दोनों पैरों में दांत से
काटने एवं कंधे पर नाखून के जख्म दिखाई देने साथ ही गर्दन की हड्डी टूटी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि वन्यप्राणियों की आपसी लड़ाई में मौत हुई होगी. मृत तेंदुए की उम्र 6 से 7 वर्ष और वह नर प्रजाति का है. पोस्टमार्टम के बाद मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.