मानसून पूर्व नालियों की सफाई का कार्य में भिड़े सफाई कर्मचारी

0
15

छोटा गोंदिया वैष्णव नगरी परिसर व राजा भोज चौक में घुसेगा बरसात का पानी

गोंदिया:नगर परिषद गोंदिया के सफाई विभाग द्वार मानसून पूर्व युद्धस्तर पर नालियो की सफाई का कार्य सुरु है। नगर परिषद गोंदिया की सफाई विभाग में सफाई कर्मचारियों के कमी की बावजूद सफाई कर्मचारी अधिकारी व कर्मचारी भरपूर प्रयास कर रहे हैं कि बरसात के समय में लोगों को पानी के कारण दिक्कत ना हो।
जिसके लिए युद्ध स्तर पर नालियों की सफाई का कार्य शुरू है।उसमें भी प्रमुखता से जहां बरसात का पानी भरने की संभावना है।उस पर नगर परिषद गोंदिया विशेष ध्यान देकर के उस नाली और बड़े नालों की सफाई पर युद्ध स्तर पर काम कर रही है।सामाजिक कार्यकरता मुकेश कुमार मिश्रा की मांग पर नप सफाई विभाग छोटा गोंदिया झोंन इंचार्ज राजा करीयार द्वारा सफाई कर्मचारियों के द्वारा नालियों की सफाई व नाली के ऊपर की कटाई की गई।विशेष बात यह की बरसात के समय में वैष्णव नगरी रोकड़े किराना स्टोर के पास से पानी भर जाता है।
जिससे लोगों को आवागमन के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।इस वर्ष बायपास रोड का काम सुरु होने से यह परेशानी और भी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पानी निकासी नहीं हो पा रही है।जिससे बरसात में वैष्णव नगरी से बाईपास रोड तक पानी भरने की पूरी संभावना है।यही हाल राजा भोज चौक में भी नंदू भाऊ शनवारे के घर के पास से लेकर बाईपास रोड राजाभोज चौक तक इस बार पानी भरने की संभावना है। जल्द ही पानी की निकासी सही तरीके से हो इस बात को ध्यान में रखते हुए राजा भोज चौक में भी नगर परिषद गोंदिया की सफाई विभाग की टीम द्वारा सफाई करवाई जाएगी।जिससे लोगों को बरसात के समय पानी भराव के कारण दिक्कत ना हो।
छोटा गोंदिया के झोन इंचार्ज राजा करियार, वार्ड चपरासी परसराम नेताम ,कपिलास सोनवाने ,जियालाल शेन्द्रे,के द्वारा नाली सफाई कर्मचारी विशाल नागले, अन्नू करीयार,रितेश महावत, अविनाश महावत,विनोद पहिरे के द्वारा सफाई का कार्य किया गया।