
गोंदिया,दि.२७- कुडवा जिल्हा परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 06 जिल्हा परिषद स्कूलो के ३५० छात्रायोंको “”फुले”” फिल्म दिखाकर जिल्हा परिषद पुर्व सभापती एंव सदस्या सौ.पुजा अखिलेस सेठ(धुर्वे) इन्होने रविवार दिन को खास बनाया.छात्राओंको को महात्मा ज्योतिबा फुले और मां सावित्री बाई फुले उन्होने सभी के शिक्षा के लिए स्वतः अपने जीवन का संघर्ष कैसे किया यह समझाने का उद्देश था.श्रीमती सेठ इनकी जैसे पहल जिले की महिला जिल्हा परिषद की सदस्या कब करेंगी यह भी देखना उत्सुकता का विषय बन चुका है.
तहसिलअंतर्गत ग्राम कुडवा ,कटंगी कला, टेमनी ,बरबसपुरा इस चारही ग्राम के जिल्हा परिषद स्कूल के छात्रोओको “फुले”फिल्म दिखाई गई है. फिल्म दिखाने के पीछे यह एक उद्देश है कि आज सर्वसामान्य विद्यार्थीयो मे महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले इन्होने सभी के शिक्षा के लिए अपने जीवन का त्याग ,बलिदान और संघर्ष किया और आज विद्यार्थी किस प्रकार शिक्षण ग्रहण कर रहे है हमे पता ही है, हमे जो मुक्त मे शिक्षा का अधिकार प्राप्त हुआ है. वह किसके वजह से है, महात्मा फुले ,सावित्रीबाई , राजश्री शाहू महाराज ,डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर,इन्हिके वजह से मिल रहा है. हमारे महापुरुष ने हमारे लिए अपनी जीवन का बलिदान दिया है. उनकी जानकारी आने वाली पिढी तक हमे ही पहुचांना है.आज अगर लडकिया उच्चशिक्षित होकर ,बडे बडे पद पर विराजमान है उनमे से मै खुद एक हू.लडकिया आत्मनिर्भर हो रही है, यह सभी फुले दांपत्ये के वजह से ही मुमकिन हुआ है.और फुले इस फिल्म से फुले दांपत्य को उस समय समाज का बहुत बडा विरोध था.उन्होने अपने समाज को आगे बढाने के लिए समाज को एक साथ रखने के लिए किस तरह अपने जीवन का बलिदान दिया इस फिल्म के माध्यम से हमे दिखाई दिया है, इस बात की जानकारी बच्चो को रहनी चाहिये टाकी ऊन विद्यार्थी ओके जीवन मे शिक्षा ग्रहण करते समय कुछ कठीण आया कुछ संघर्ष अगर सामने आये तो उसे वह सामना करके आगे बडे,इस उद्देश से हमने फिल्म दिखाई है एैसी जानकारी पुर्व विधायक राजेंद्र जैन और पूजा अखिलेश सेठ ईन्होने दि.इस अवसर पर चारो ग्रामपंचायतो के सरपंच ,ग्रामपंचायत सदस्य, शाला व्यवस्थापन समिती सदस्य, मा.पं. सदस्य सौ. कीर्तीताई पटले, पं. स सरला ताई चिखलोंडे, शिवलाल नेवारे, सदाशिव वाघाडे, तीर्थराज बघेले, मोहिनी ताई वराडे, सरपंच,मुख्याध्यापक ,शिक्षक वृंद, लिविंग डोंगरे सरपंच, शैलेश डोंगरे उपसरपंच, सौ. रवी कला नागपुरे, छमेंद्र नागरिकर, आबिद शेख, सौ. पायल बागडे, बुद्धरत्न बागडे, देवीश्री नागरिकर, दीपलता बाणेवार, कीर्ती भेलावे, संजू बनकर, छगन नेवारे, लोकेश किरणापुरे, और 04 ग्राम के सन्मानित नागरिक गण उपस्थित थे.